Gujarat : घर में गैस लीक होने से भीषण धमाका, 5 लोग झुलसे

0
1241

गुजरात के सूरत में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। घरेलू गैस सिलेंडर से लीक हुई गैस ने पूरे घर को चपेट में ले लिया, जिससे जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके के कारण घर की दीवारें और छत का स्लैब तक टूट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य और चौथी मंजिल पर वॉशरूम में मौजूद एक शख्स घायल हो गए। वॉशरूम में बैठा शख्स धमाके की वजह से तीसरी मंजिल पर जा गिरा।

घटना का विवरण
यह हादसा सूरत के पुणा इलाके की राधाकृष्ण सोसायटी में सुबह करीब 6 बजे हुआ। गैस सिलेंडर से लीक हुई गैस ने पूरे घर में आग फैला दी। धमाका इतना भीषण था कि घर का स्लैब और पीछे की दीवार तक ध्वस्त हो गई। आग लगने और धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

कैसे हुआ हादसा?
पुणा फायर स्टेशन के प्रभारी भूपेंद्र सिंह राज ने बताया कि गैस सिलेंडर के पाइप से गैस लीक हो रही थी। सुबह जब घर के किसी सदस्य ने लाइट जलाई, तो स्पार्क की वजह से फ्लैश फायर हुआ। फ्लैश फायर में गैस सिलेंडर फटता नहीं, लेकिन लीक गैस पूरे घर में फैलने के बाद एक बड़ी चिंगारी से विस्फोट कर देती है।

घायलों की स्थिति
इस हादसे में घर के सभी सदस्य—माता-पिता और उनके तीन बच्चे—गंभीर रूप से घायल हुए हैं। चौथी मंजिल पर वॉशरूम में मौजूद एक अन्य व्यक्ति भी धमाके की चपेट में आ गया और दीवार गिरने से तीसरी मंजिल पर गिरकर घायल हो गया। सभी को पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में परिवार की मांग पर निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

दमकल विभाग ने सभी से अपील की है कि गैस सिलेंडर का उपयोग करते समय सावधानी बरतें और गैस लीक जैसी स्थिति में तुरंत विशेषज्ञों की मदद लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here