J&K : सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा आतंकियों का मददगार, AK 47 सहित बरामद हुआ ये सब

0
107

संयुक्त अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हथियारों और गोलाबारूद के जखीरे के साथ एक ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उबैद खुर्शीद निवासी थोकरपुरा, कैमोह, कुलगाम के रूप में हुई है।

जानकारी देते एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने कुलगाम के थोकरपुरा में NH-44 पर एक मोबाइल वाहन चेक पोस्ट (MVCP) के दौरान एक व्यक्ति को रोका। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से निम्नलिखित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।

बरामद किए गए हथियार और गोला-बारूद

ए.के. 47 राइफल

4 मैगजीन

दर्जनों गोलियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here