Shimla: ननखड़ी में पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल

0
136

शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के ननखड़ी में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क मार्ग से नीचे लुढक गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को  खनेरी अस्पताल रैफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी (एचपी 27बी-0426) ननखड़ी क्षेत्र के गांव खनोग से शोली की ओर जा रही थी। उक्त गाड़ी में अमित कुमार पुत्र सेवा राम व राकेश पुत्र शिव दयाल निवासी गांव व डाकघर शोली, तहसील ननखड़ी व जिला शिमला सवार थे। इस दौरान गाड़ी अचानक गड़ासू कैंची के पास अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर नीचे नाले में गिर गई, जिसके चलते गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही ननखड़ी पुलिस थाना से एक टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर पीएचसी बेलुपुल पहुंचाया। यहां डाॅक्टर ने राकेश कुमार को जांच पड़ताल के दौरान मृत घोषित किया जबकि अमित कुमार को प्राथमिक उपचार देने के बाद खनेरी अस्पताल रैफर कर दिया।

मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना ननखड़ी में हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here