Jammu की जनता के लिए अहम खबर, License को लेकर जारी हुए ये Notification

0
109

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू में लाइसेंस बनवाने को लेकर नई सूचना जारी किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इंस्टीट्यूट ऑफ़ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च (IDTR) अब कोट बलवाल जम्मू में आना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार जम्मू के आर.टी.ओ. पंकज भगोत्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जम्मू की आवाम के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। इस सूचना के अनुसार अब उन्हें अपने लाइसेंस की ट्राई देने के लिए नगरोटा की जगह आई.डी.टी.आर के पास कोट बलवाल जम्मू में जाकर ट्राई देनी होगी। 14 जनवरी, 2025 से अब लाइसेंस बनाने के ट्रायल आई.डी.टी.आर के पास कोट बलवाल जम्मू में होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here