भारत में लॉन्च हुई Mercedes G-Class EQG 580 इलेक्ट्रिक, कीमत सहित जानिए खासियत

0
64

मर्सिडीज-बेंज ने G-Class EQG 580 इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की कीमत 3 करोड़ रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक SUV में दमदार बैटरी, चार इलेक्ट्रिक मोटर और कई उन्नत फीचर्स दिए गए हैं। चलिए जानते हैं इस गाड़ी के बारे में…

पावरट्रेन

PunjabKesariइस इलेक्ट्रिक कार में 116 kWh की बैटरी दी गई है, जो 4 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। ये मोटर मिलकर 587 PS की पावर और 1,164 Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं। यह SUV सिर्फ 4.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 473 किमी तक की रेंज देती है। इसे 32 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

फीचर्स

Mercedes G-Class EQG 580 में 12.3-इंच डिस्प्ले (ड्राइवर के डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए), प्रीमियम बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा, ADAS सुविधाएँ, कई एयरबैग, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जर जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

मुकाबला

PunjabKesariयह गाड़ी Bharat Mobility Global Expo 2025 में भी पेश की जाएगी। ग्लोबल बाजार में इसका मुकाबला Jeep Wrangler 4xe और Defender EV जैसी इलेक्ट्रिक SUVs से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here