प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है। सरकार ने इसके लिए तैयारियां तकरीबन पूरी कर दी हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इसका जायज़ा ले रहे हैं। इसी बीच सीएम ने कुंभ के दौरान यहां मुसलमानों की एंट्री के मुद्दे को लेकर बातचीत की है।

एक मीडिया कंपनी को दिए एक इंटरव्यू में योगी ने कहा कि जिस किसी को भी भारत की सनातन परंपरा में आस्था है वह यहां आएं। हालांकि, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग गलत सोच के साथ यहां आएं, उन्हें नहीं आने दिया जाएगा। अगर कोई गलत काम करते हुए पकड़ा गया, तो उसके साथ अलग तरीके से पेश किया जा सकता है।
मुसलमानों के लिए रखी ये शर्तें-
योगी आदित्यनाथ ने कुंभनगरी में मुसलमानों का स्वागत करते हुए कई शर्तें भी रखी हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का स्वागत है जो सनातन धर्म में श्रद्धा रखते हैं। उनके पूर्वजों ने योगी ने कहा कि भूतकाल में कुछ लोग दबाव में आकर इस्लाम अपनाने लगे थे, लेकिन असल में वे सनातनी हैं, इसलिए उनका कुंभ में स्वागत है। उन्होंने यह भी कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का स्वागत है जो अपने गोत्र को भारत के ऋषियों से जोड़कर देखते हैं।
वक्फ बोर्ड के दावों का दिया जवाब-
वक्फ बोर्ड के दावों का जवाब देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ की यह भूमि हमारी है और हम लोग इस पर कब्जा करेंगे तो मुझे लगता है कि उनको ‘डेंटिंग-पेंटिंग’ का सामना करना पड़ सकता है। बीती रात उन्होंने अखाड़ों के संतों के साथ रात का खाना खाया और तोहफे दिए।


