घर में आकर पत्नी के साथ करता था ये हरकत…गुस्से में पति ने शख्स को घर बुला पिलाई शराब और फिर…

0
357

महाराष्ट्र के ठाणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपने 29 वर्षीय परिचित की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतक अक्सर आरोपी के घर आता था और उसकी पत्नी को परेशान करता था, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच तनाव और झगड़े बढ़ रहे थे।

यह घटना 11 जनवरी को सामने आई, जब सुकांत शत्रुघ्न परिदा नामक व्यक्ति की मौत आरोपी नरेश शंभू भगत के घर में हुई। हत्या के बाद भगत ने खुद पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शुरुआत में इसे आकस्मिक मौत का मामला मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हत्या की वजह और पुलिस जांच
जांच के दौरान, पुलिस ने कई सुराग जुटाए और नरेश भगत को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि मृतक सुकांत अक्सर उसके घर आता था और उसकी पत्नी को परेशान करता था। यह स्थिति भगत के लिए असहनीय हो गई थी। 10 जनवरी की रात, भगत ने सुकांत को अपने घर बुलाया। वहां उसे शराब पिलाई और फिर हथौड़े और लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है, जो जांच में और स्पष्टता लाएगी। यह घटना रिश्तों में बढ़ते तनाव और असहिष्णुता की गंभीर तस्वीर पेश करती है, जो अक्सर ऐसे जघन्य अपराधों का कारण बनती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here