पंजाब में नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, व्यक्ति के हुए टुकड़े-टुकड़े

0
62

जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गांव के पास सुबह करीब 6 बजे हुए हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना मकसूदां थाने की पुलिस को दी और ए.एस.आई. राजिन्द्र सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

जानकारी देते ए.एस.आई. राजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें तुरंत सूचना मिली कि एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है और वाहन मौके से फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक अज्ञात व्यक्ति सड़क किनारे पैदल जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए और वाहन उनके ऊपर से गुजरते रहे।

मृतक की पहचान के लिए क्षेत्र के प्रमुख लोगों को बुलाया गया लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं की। ए.एस.आई. राजिंदर सिंह ने बताया कि मृतक के शव के टुकड़ों को एकत्रित कर पहचान के लिए 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल में रख दिया गया है तथा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा आसपास लगे कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here