नालंदा में स्कूल के प्रिसिंपल को अपराधियों ने मारी गोली

0
43

बिहार के नालंदा में अपराधियों ने देर रात एक प्रिसिंपल को गोली मार घायल कर दिया। घायल प्रिसिंपल संत जोसेफ अकादमी के प्रचार्या व रोटरी क्लब ऑफ तथागत के अध्यक्ष है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, घटना कासिमचक गांव के पास की है। घायल प्रिसिंपल जोसेफ को स्कूली छात्राओं के साथ जमशेदपुर किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाना था। इसी क्रम में वह बस स्टैंड से बस पकड़ने के लिए निजी कार में सवार होकर वहां पहुंचे। जैसे ही वह कार से उतरे, वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली उन्हें कमर के पास लगी। जिससे वह घायल होकर गिर गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि उन्होंने युवकों को नशे के गर्त से बचाने के लिए ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है। इसी संबंध में उन्होंने बीते गुरूवार ड्रग्स के खिलाफ एक संवाददाता सम्मेलन भी किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here