पंजाब में वाहन चालक हो जाए सावधान, जारी हो गई ये खास चेतावनी

0
73

पंजाब के बिगड़ रहे मौसम के बीच वाहन चालकों के लिए  खास चेतावनी जारी हुई है। दरअसल, मौसम विभाग द्वारा शीत लहर, कोल्ड डे व घनी धुंध की चेतावनी जारी की गई जिसके अन्तर्गत 19 जनवरी तक पंजाब में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं घने कोहरे के कारण विजीबिल्टी भी कम होगी, जिससे वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बेहद परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही लोगों को इस मौसम में अलर्ट रकने की सलाह दी है। कहा गया है कि जब तक कोई इमरजेंसी न हो, घर से बाहर न निकलें और चेहरा ढक कर रखें।

घने से बहुत घने कोहरे का Alert 
वहीं, पंजाब का न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री तक पहुंच गया है। महानगर जालंधर के अधिकतम तापमान में 2.9 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि धुंध व शीत लहर के बीच पंजाब के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही, जिसके चलते हालात खराब हो रहे हैं और आने वाले कुछ दिनों में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही। आलम यह है कि भारी ठंड से जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है। पंजाब में न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम होकर 2-3 डिग्री सैल्सियस तक लुढ़क गया है।  इस समय कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है और इस तरह की घातक कड़ाके की ठंड से बचाव करना बेहद जरूरी हो जाता है अन्यथा स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना बेहद बढ़ जाती है। आई.एम.डी. की ताजा अपडेट के मुताबिक पंजाब में मौसम शुष्क चल रहा है। पंजाब में अधिकांश स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे की सूचना है। पंजाब में कई स्थानों पर कोल्ड डे से लेकर घातक कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। इसी क्रम में शीत लहर से लेकर भारी शीत लहर की स्थिति बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here