फरीदाबाद से दिल्ली-नोएडा का सफर आसान, आने-जाने वाले लाखों लोगों को होगा फायदा

0
65

हरियाणा के फरीदाबाद जिले की कालिंदी कुंज की सड़क को चार लेन बनाने की तैयारी की जा रही है। अब इसके लिए बड़ा कदम उठाया गया है। इसके लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के बीच समझौता ज्ञापन हो गया है। जल्द ही उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारी आकर समझौता ज्ञापन की प्रति लेकर जाएंगे। यह काम सिर्फ एक से दो दिन में हो जाएग। इसके बाद सड़क के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे और फिर जल्द काम भी शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि कालिंदी कुंज की यह सड़क नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करती है।

इस सड़क निर्माण के लिए जो जमीन दी जा रही है, वह पूरी तरह से निशुल्क रहेगी। इस जमीन पर यूपी सिंचाई विभाग का मालिकाना हक रहेगा, जबकि सड़क बनाने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) को ओर से पैसा दिया जाएगा। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर सड़क की मरम्मत के काम का खर्च भी एफएमडीए ही देगा।

सितंबर 2023 में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस सड़क को चार लेन बनाने का ऐलान किया था। अब जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया के बाद काम शुरू किया जाएगा। बता दें कि इस पूरी परियोजना में कुल 278 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के तहत साहुपुरा चौक से पल्ला पुल तक 20 किमी लंबी चार लेन की सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क पुल्ला पुल से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का हिस्सा बन रही है, जो कि आगे कालिंदी कुंज तक जा रही है। इसके साथ ही सड़क पर 20 किमी लंबा फुटपाथ और साइकिल के लिए अलग से ट्रैक बनाया जाएगा। इसके निर्माण से रोजाना इस सड़क से आने-जाने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here