Indian Cricketer ने Punjab को लेकर कह दिया कुछ ऐसा, भड़के Fans

0
118

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अपने IPL करियर की शुरुआत करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत विवादों में गिरते हुए नजर आ रहे हैं। ऋषभ पंत ने पंजाब को लेकर कुछ ऐसा बोल गए जिसके बाद फैंस उन पर भड़के हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया है। कप्तान बनते ही पंत ने एक बयान दिया और अभिनेत्री प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स (PBKS) टीम का मजाक उड़ाया है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि, एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत ने आश्चर्यजनक खुलासा किया कि वह मेगा नीलामी के दिन तनाव में थे क्योंकि उन्हें लगा कि उन्हें पंजाब किंग्स द्वारा शामिल किया जा सकता है। पंत ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया कि वह पंजाब स्थित फ्रेंचाइजी के लिए उत्सुक नहीं हैं। इस बात से राहत मिली है कि अय्यर को पंजाब किंग्स (PBKS) ने खरीद लिया, जिससे उनके लिए एलएसजी में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया।

गौरतलब है कि नवंबर में IPL मेगा नीलामी हुई थी, जहां ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की सबसे अधिक बोली लगाकर खरीदा था। इसी  के चलते ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए। बता दें कि यह रिकॉर्ड कुछ समय तक श्रेयस अय्यर के नाम था, जिन्हें पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऋषभ पंत के इस बयान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, खासकर पंजाब में जहां क्रिकेट प्रशंसक खुलकर उनकी आलोचना कर रहे हैं। कई फैन्स ने तो यहां तक ​​लिख दिया कि पंजाब ने पंत को न खरीदकर बहुत अच्छा फैसला लिया, जबकि अन्य ने श्रेयस अय्यर को पंत से बेहतर क्रिकेटर और कप्तान बताया है।

बता दें कि, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत का जन्म रुड़की, उत्तराखंड में हुआ है। ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं। बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते पंत अपनी बिस्फोटक बल्लेबाजी के लिऐ अधिक जाने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here