हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी अपडेट, रेलवे ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जल्द करें APPLY

0
71

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। भारतीय रेलवे की ओर से लेवल 1 के तहत ग्रुप डी के 32438 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी, 2025 से शुरू होगी।  इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 22 फरवरी, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।

ग्रुप डी भर्ती के लिए उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल और एससी/एसटी को पांच साल की छूट मिलेगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

ग्रुप डी लेवल-1 के तहत प्वाइंट्समैन, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट ब्रिज, ट्रैक मेंटेनर, असिस्टेंट लोको शेड जैसे 32438 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

आरआरबी ग्रुप डी के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग- 500 रुपये

दिव्यांग-250 रुपये

ट्रांसजेंडर-250 रुपये

एक्स सर्विसमैन-250 रुपये

एससी/एसटी-250 रुपये

EWS कैटेगरी- 250 रुपये

अल्पसंख्यक वर्ग-250 रुपये

ग्रुप डी भर्ती से जुड़ी अहम तिथियां

रेलवे लेवल 1 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 23 जनवरी, 2025

रेलवे लेवल 1 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 22 फरवरी, 2025

रेलवे लेवल 1 भर्ती के बाद फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 24 फरवरी, 2025

रेलवे लेवल 1 भर्ती फॉर्म में करेक्शन की शुरुआत- 25 फरवरी, 2025 से 06 मार्च, 2025

ग्रुप डी भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here