सोलन जिला में जनवरी महीने में हत्या का दूसरा मामला सामने आया है। यहां सुमटी जंगल में सिरमौर जिले के रहने वाले एक 38 वर्षीय व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद आरोपियों ने शव को जंगल में ठिकाने लगा दिया, लेकिन पुलिस की तत्परता से मामला सामने आ गया। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे अब मामले को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि उक्त दोनों आरोपी जंगल में दो दिन पूर्व शिकार खेलने गए हुए थे। उसी दौरान यह घटना सामने आई है। आरोपियों ने व्यक्ति की मौत के बाद उसके शव को जिला सिरमौर के जंगल में कहीं ठिकाने लगाया हुआ है। पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर वहां पर पहुंची हुई है।
मृतक के परिजनों ने पुलिस में 2 दिन पूर्व गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। जांच में फिर सनसनीखेज खुलासा हुआ। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है तथा जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा। बता दें कि नववर्ष के पहले दिन सोलन जिला में एक निजी स्कूल के संचालक की हत्या हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भांजे को गिरफ्तार किया है।


