युवाओं के लिए Good News, हरियाणा में होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट…

0
66

सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने सीईटी को लेकर निर्णय लिया है। सरकार का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं के बाद संयुक्त पात्रता परीक्षा कराएगी जाएंगी। हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और मार्च के अंत तक चलेंगी। संभावना है कि अप्रैल में सीईटी हो। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सीईटी कराने के लिए तैयार है और बोर्ड परीक्षा के बाद यह परीक्षा कराने की योजना तैयार की गई है।

सीईटी को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए आगामी सप्ताह में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोग और अन्य आला अधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में तय किया जाएगा कि परीक्षा खुद सरकार लेगी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग लेगा या पिछली बार की तरह एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) से अनुबंध किया जाएगा।

यह बड़ी परीक्षा होगी और कई दिनों में संपन्न होनी है, इसलिए संभावना है कि एनटीए के साथ समझौता किया जाए। इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा परीक्षा कराने वाली एजेंसी और परीक्षा की तिथियां रहेंगी। इसके बाद परीक्षा के लिए पंजीकरण का पोर्टल खोला जाएगा। वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद ही सीईटी की तारीख तय होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here