तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलटी, 2 लोगों की मौत

0
76

फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर गांव लमोचड़ कलां के पास फिरोजपुर हाईवे पर तेज रफ्तार से जा रही एक कार अचानक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में कार सवार 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के दौरान कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।हादसे में मृतकों की पहचान फाजिल्का निवासी साजन मदान और शुभम धूडिया के रूप में हुई, जबकि उनका तीसरा साथी गुरविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए फरीदकोट रेफर किया गया है। मृतकों के परिजनों ने बताया कि तीनों व्यक्ति अपने एक अन्य दोस्त को जलालाबाद छोड़कर फाजिल्का अपने घर लौट रहे थे।

हादसे से महज पांच मिनट पहले शुभम ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और कहा था कि वे जलालाबाद पहुंच चुके हैं और जल्द ही घर पहुंचेंगे। लेकिन लमोंचड़ के पास यह हादसा हो गया। दोनों मृतक विवाहित थे और आपस में घनिष्ठ मित्र थे।घुबाया पुलिस चौकी ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here