खूब सारा पैसा हो तो महंगी चीज भी सस्ती लगने लगती है। शायद यही इस समय रियल एस्टेट सेक्टर में हो रहा है। करोड़ों रुपये के फ्लैट ऐसे बिक रहे हैं, जैसे उनकी कीमत कुछ हजारों में हो। हम बात कर रहे हैं रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ द्वारा ग्रुरुग्राम में डेवलप की जा रही बेहद आलीशान रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘द डहलियाज’ की। इस प्रोजेक्ट में करोड़ों के अपार्टमेंट खरीदने की होड़ लगी है। अब यह प्रोजेक्ट शुरू ही नहीं हुआ लेकिन धड़ाधड़ अपार्टमेंट की बुकिंग हो रही है। डीएलएफ ने अबतक इस आलिशान प्रोजेक्ट में 173 अपार्टमेंट बेची हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 18.5 लाख वर्ग फुट है और इससे कंपनी को 11,816 करोड़ रुपये की आय हुई है। डीएलएफ को इसमें प्रति अपार्टमेंट औसतन लगभग 70 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है।



