ChatGPT को टक्कर देने वाले चीन के DeepSeek AI पर जबरदस्त साइबर अटैक, खौफ में यूजर्स

0
110

अमेरिकी AI टूल ChatGPT को कड़ी टक्कर दे रहे चीनी प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ‘डीपसीक’ (DeepSeek) पर सोमवार को साइबर हमला हुआ, जिससे उपयोगकर्ताओं को साइट पर पंजीकरण करने में दिक्कत हुई। कंपनी ने यह जानकारी दी। अपने एआई (कृत्रिम मेधा) ‘चैटबॉट’ से प्रौद्योगकी क्षेत्र की दुनिया में खलबली मचाने वाली कंपनी “DeepSeek’ ने कहा कि उसकी सेवाओं पर ‘‘बड़े पैमाने पर दुर्भावनापूर्ण हमले” किए गए हैं। डीपसीक (DeepSeek) ने कहा कि पंजीकृत उपयोगकर्ता सामान्य रूप से लॉग इन कर सकते हैं।

DeepSeek ने पिछले महीने नया एआई मॉडल जारी कर एआई जगत में दुनिया का ध्यान आकर्षित किया। कंपनी का दावा है कि उसका मॉडल ‘चैटजीपीटी’ निर्माता ओपनएआई जैसी अमेरिकी कंपनियों के मॉडल को टक्कर देता है और उनसे अधिक किफायती है। इस साल की शुरुआत में चैटबॉट के एप्पल और गूगल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होने से इसकी पहुंच और बढ़ गई। डीपसीक का ‘एआई असिस्टेंट’ आईफोन स्टोर पर सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला मुफ्त ऐप्लीकेशन बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here