इंदौर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ लेडी कांस्टेबल ने की आत्महत्या, घर में लटका मिला शव

0
65

इंदौर शहर में आत्म हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से हैं। जहां कुम्हारखाड़ी में रहने वाली ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ लेडी कांस्टेबल ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। लेडी कांस्टेबल ने आत्महत्या क्यों की पुलिस जांच में जुट गई है।

इंदौर के ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ लेडी कांस्टेबल मानसी सतना की रहने वाली है। लेडी कांस्टेबल चार माह से सिर और पेट की बीमारी का उपचार करा रही थी और काफी परेशान थी। जिसके कुछ मेडिकल डॉक्यूमेंट भी मौके से मिले हैं इसी के साथ मृतिका मानसी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि संभवतः किसी से प्रेम संबंध भी चल रहा था जिसके चलते मानसी द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here