Sirmaur: चिट्टे और नकदी के साथ 2 युवक काबू, घर की दीवारों पर लिखे थे पुलिस के लिए अपशब्द

0
55

सिरमौर जिला के नाहन में पुलिस की एसआईयू टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है। यही नहीं, आरोपियों के कब्जे से नकदी भी बरामद की गई है। एसआईयू टीम को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। जानकारी के अनुसार  एसआईयू टीम गश्त के दौरान नाहन में मौजूद थी। इस बीच उसे गुप्त सूचना मिली कि साहिल वर्मा (22) और आर्यन तोमर (22) निवासी मोहल्ला ढाबों अपने घर में नशे का कारोबार करते हैं।

टीम ने तुरंत उक्त घर में दबिश दी, जहां तलाशी के दौरान 8.5 ग्राम चिट्टा और 3050 रुपए की नकदी बरामद हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी आर्यन तोमर के घर की दीवारों पर पुलिस के लिए अपशब्द भी लिखे मिले हैं, जिन्हें सांझा नहीं किया जा सकता है। एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here