3 गाड़ियों में कूड़ा भरकर लाई और केजरीवाल के घर के बाहर फेंका, स्वाति मालीवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

0
94

आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आज विकासपुरी से 3 गाड़ियों में कूड़ा भरकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार राजधानी में सफाई व्यवस्था को सही से चलाने में विफल रही है, और उन्होंने कहा कि अब वह कूड़ा केजरीवाल के घर के बाहर फेंकेंगी।

सुधर जाओ वरना जनता सुधर देगी– स्वाति मालीवाल
इस दौरान स्वाति मालीवाल ने मीडिया से कहा, “पूरा शहर कूड़ेदान बन चुका है, और मैं यहां अरविंद केजरीवाल से बात करने आई हूं। मैं उनसे कहूंगी कि सुधर जाओ वरना जनता सुधर देगी। मैं न तो उनके गुंडों से डरती हूं और न ही उनकी पुलिस से।” इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

पूरा शहर कूड़ेदान बन चुका
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था, “3 ट्रक भरकर कचरा लेकर केजरीवाल जी के घर पहुंचने वाली हूं, केजरीवाल जी डरना मत, जनता के सामने आना और देखना क्या हाल बनाया है दिल्ली का।” हिरासत में लिए जाने के बाद उन्होंने कहा, “आज पूरी दिल्ली कूड़ेदान बन गई है, मैं यहां केजरीवाल से मिलने और पूछने आई हूं कि दिल्ली कूड़ा कहां फेंके?”

विकासपुरी के लोगों ने की थी शिकायत
स्वाति मालीवाल ने कहा कि उनका यह विरोध किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है, बल्कि दिल्ली की स्थिति को लेकर है। उन्होंने बताया, “आज दिल्ली का हाल बेहाल है, दिल्ली का हर कोना गंदा है, सड़कें टूटी हुई हैं और नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं। विकासपुरी की महिलाओं ने शिकायत की थी कि सड़क पर कूड़े का ढेर लग गया है और विधायक से शिकायत करने के बावजूद भी इसे साफ करने का कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि वह महिलाओं द्वारा आयोजित सफाई अभियान में भाग लेने आई थीं, और कूड़ा अरविंद केजरीवाल के घर पर लेकर जाएंगी और उनसे पूछेंगी कि उन्होंने दिल्ली को गंदगी का तोहफा क्यों दिया है। स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि केजरीवाल अब “आम आदमी” नहीं रहे, और उन्हें दिल्ली की जमीनी हकीकत का कोई अंदाजा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here