आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से हरियाणा में यमुना में जहर मिलाने के आरोप पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

”राजनीतिक जीवन में ऐसे घटिया आरोप लगाते किसी को नहीं सुना”
यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए गुर्जर ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में ऐसे घटिया आरोप लगाते किसी को नहीं सुना। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी हमारी जनता है, हम दिल्ली के हैं, दिल्ली हमारी राजधानी है। इस तरह के आरोप लगाना पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना है और बेबुनियाद है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इसी हरियाणा की यमुना का आचमन मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लिया, जिसे सब मीडिया ने देखा। उन्होंने कहा कि वास्तव में दिल्ली में जो इंतजाम यमुना को लेकर किए जाने थे, वह नहीं किए गए।
पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना बयान हैः गुर्जर
गुर्जर ने कहा कि किसी को भी इतने घटिया स्तर के आरोप नहीं लगाने चाहिए। यह पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना बयान है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है ।उन्होंने कहा कि दिल्ली हमारी राजधानी है, वहां भी हमारे भाई रहते हैं। हम भारतीय हैं सबके लिए काम करते हैं। इस तरह के आरोप लगाना बहुत ही गैर जिम्मेदारना है।


