एसटीआर परसापानी में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

0
49

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में आने वाले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बागड़ा बफर जॉन के अंतर्गत परसापानी बीट में एक 30 साल के युवक का शव मिला है। यह शव 7 दिन पुराना है और अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है, एसटीआर की सूचना पर माखन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घटनास्थल के आसपास पुलिस ने तलाश शुरू की, लेकिन पुलिस को मृतक के कपड़े या कोई भी अभी सबूत नहीं मिला है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है,युवक की मौत का कारण भी पता नहीं चल पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागड़ा बफर रेंज के परसापनी बीट के जंगल में बीट गार्ड और चौकीदार शाम 4 बजे गश्त कर रहे थे। जंगल में एक स्थान पर उन्हें दुर्गंध आई पास जाकर देखा तो एक युवक का शव पड़ा हुआ था। जो एक सप्ताह पुराना था तत्काल सूचना पर माखन नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवक की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here