Haryana: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत,गर्दन में फस गई थी तार

0
64

हिनौरी मार्ग पर एक प्रवासी मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय पंकज निवासी चंपारण बिहार हाल निवासी शिवराम कॉलोनी वार्ड आठ लाडवा के रूप में हुई है। वह पिछले 25 वर्षों से लाडवा क्षेत्र में टाइल लगाने का काम करता था और परिवार सहित लाडवा में रहता था। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी नागरिक अस्पताल भेज दिया।

पुलिस को दी अपनी शिकायत में सुभाष निवासी गांव बनवारिया थाना शिकारपुर जिला पश्चिमी चंपारण बिहार हाल किरायेदार नजदीक गोगामाड़ी ने बताया कि वह लाडवा में रहता है और टाइल पत्थर लगाने का काम करता है। उसके साथ पंकज भी काम करता था। दोनों ने बृजलाल वर्मा उर्फ बिरजू निवासी हिनौरी रोड की दुकान मे टाइल पत्थर लगाने का काम का ठेका लिया था जो 29 जनवरी को दुकान का सारा काम निपटा दिया था।

दुकान मालिक से अपनी मजदूरी के 16 हजार रुपये काम के मांगे थे तब उन्होंने कहा कि उनके मकान की छत पर टाइल लगा दो। उसके बाद हिसाब करके सारे रुपये दे देंगे। वीरवार 30 जनवरी को वह तथा पंकज हिनौरी रोड स्थित बृजलाल वर्मा की छत की बाउंड्री पर पुरानी टाइल को उतार कर नई टाइल लगा रहे थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अचानक उसका साथी पंकज 11 केवी बिजली के तारों की चपेट में आ गया और उसकी गर्दन तार में फंस गई। झुलसने से पंकज की मौके पर ही मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here