59 के आमिर खान की जिंदगी में प्यार ने दी दस्तक, बेंगलुरु की मिस्ट्री गर्ल से परिवार को भी मिलवाया !

0
337

कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती। प्यार कभी भी किसी से और कहीं भी हो जाता है। बुढ़ापा, जवानी और बचपन कभी भी। प्यार को बेमौसम की बारिश है। कहीं भी और कभी भी हो जाता है। बी-टाउन में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्हें बढ़ी उम्र में उनका प्यार मिला। वहीं अब इस लिस्ट में 90 के दशक में अपनी चार्म से लड़कियों को अपना दीवाना बनाने वाले आमिर खान का नाम शामिल होने वाला है। आमिर की यूं तो शादी हो चुकी है, लेकिन उनका अंत तलाक से ही हुआ। हालांकि, अब खबरें जोरों पर हैं कि आमिर को एक बार फिर से प्यार मिल गया है। जी हां, कहा जा रहा है
59 के आमिर खान की जिंदगी में प्यार ने दी दस्तक दी है।

PunjabKesari

फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक Aamir Khan को एक नया प्यार मिल गया है। उनकी जिंदगी की मिस्ट्री गर्ल बेंगलुरु की रहने वाली है। एक्टर के एक करीबी सूत्र ने यह खुलासा किया। आमिर अभी अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में कुछ भी बताना नहीं चाहते हालांकि, सूत्र ने पुष्टि की कि आमिर बढ़ते रिश्ते को लेकर सीरियस हैं क्योंकि उन्होंने अपनी इस फ्रेंड को अपने पूरे परिवार से मिलवाया है और मुलाकात अच्छी रही।

PunjabKesari

सूत्र के हवाले से कहा गया-आमिर की मिस्ट्री पार्टनर बेंगलुरु से है। हमें उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए और निजी जानकारी उजागर नहीं करना चाहिए लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि आमिर ने हाल ही में उस लेडी को अपने पूरे परिवार से मिलवाया था। मुलाकात बहुत अच्छी रही।’

PunjabKesari

इससे पहले जब आमिर से उनकी तीसरी शादी को लेकर पूछा गया कि क्या वह तीसरी बार शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा था-‘मैं अब 59 साल का हूं, मैं दोबारा कहां शादी करूंगा, मुश्किल लग रहा है। अभी मेरी लाइफ में बहुत सारे रिश्ते हैं, मैं अपने परिवार, अपने बच्चों के साथ फिर से जुड़ गया हूं। मैं उन लोगों के साथ रहकर बहुत खुश हूं जो मेरे करीब हैं। मैं एक बेहतर इंसान बनने की दिशा में काम कर रहा हूं।’

गौरतबल है कि आमिर खान की पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से हुई थी। 2002 में वे अलग हो गए लेकिन वे अपने दो बच्चों आइरा और जुनैद के लिए साथ में हमेशा बने रहे। इसके बाद में आमिर खान और किरण राव को एक-दूसरे से प्यार हो गया। कुछ वर्षों की डेटिंग के बाद, दोनों ने 2005 में शादी कर ली। दोनों का एक बेटा भी हुआ। 11 साल के रिश्ते के बाद आमिर और किरण ने भी अलग होने की घोषणा कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here