Jammu में भयानक हादसा: कार व बस में जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे

0
119

जम्मू कश्मीर के कठुआ में  बनी-बसोहली मार्ग पर एक बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर होने की खबर सामने आई है। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर जिंदरैली के पास एक कार और विपरीत दिशा से आ रही बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में जहां कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार में सवार छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस घटना की जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर के समय, बसोहली से बनी की ओर जा रही कार जिंदरैली के पास एक तीखे मोड़ पर सामने से आ रही बस से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार चार महिलाएं और एक बच्चा, साथ ही कार का चालक भी घायल हो गया। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिंदरैली पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी की स्थिति अब नियंत्रण में बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here