पंजाब में बड़ा एनकाउंटर, पुलिस और गैं’गस्टरों के बीच मुठभेड़

0
57

डेरा बाबा नानक थाने के अंतर्गत आते गांव शाहपुर जाजन में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह दोनों आरोपियों को हथियारों की बरामदगी के लिए डेरा बाबा नानक के नजदीक गांव शाहपुर जाजन के पुल पर लाया गया। जहां उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस बीच पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन जल्द ही इस संबंध में और खुलासे होने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि दोनों गैंगस्टर विदेश बैठे जीवन फौजी ग्रुप से जुड़े हैं। गैंगस्टरों की पहचान गांव मलूकवाली निवासी सरबजीत सिंह सभा और गांव शाहपुर निवासी सुनील मसीह के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here