शेयर बाजार में आ सकती है अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, कियोसाकी की चेतावनी

0
126

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। मशहूर किताब रिच डैड पुअर डैड के लेखक और अमेरिकी बिजनेसमैन रॉबर्ट कियोसाकी ने फरवरी महीने में शेयर बाजार के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट की भविष्यवाणी की है। कियोसाकी ने कहा है कि इस महीने यानी फरवरी में शेयर मार्केट के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

सबसे बड़ा क्रैश आने वाला है…

रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा रिच डैड्स प्रॉफेसी-2013 में मैंने चेतावनी दी थी कि इतिहास का सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट क्रैश आने वाला है। यह क्रैश इसी महीने फरवरी में होगा। इसके आगे उन्होंने लिखा कि इस दौरान अच्छी खबर ये है कि इस क्रैश में सब कुछ सस्ते में मिल जाता है। कारें और घर अब सस्ते में मिलेंगे।

यहां बन सकता है पैसा

अमेरिकी बिजनेसमैन ने इस दौरान कहां पैसा बनेगा इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस दौरान आपका पैसा बिटकॉइन में बन सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अरबों रुपए स्टॉक और बॉन्ड मार्केट से निकलकर बिटकॉइन में निवेश किए जाएंगे, जब मार्केट क्रैश होगा तो बिटकॉइन किंग बनेगा और तेजी से बढ़ेगा।

उन्होंने अपनी किताब में कहा कि ऐसे में लोगों को फेक से बाहर निकलकर क्रिप्टो, सोने और चांदी में निवेश करना चाहिए। यहां तक कि एक सतोशी (बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट या 0.00000001 बिटकॉइन) भी आपको अमीर बना सकता है, जबकि लाखों लोग सब कुछ खो देंगे।

क्या है आज शेयर बाजार का हाल

आज बजट के बाद शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिका ने चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ बढ़ाने के ऐलान के बाद निवेशकों में घबराहट फैल गई और एशिआई बाजारों में भारी गिरावट आई, जिसका असर आज भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here