जिले के गांव मड़ाक निवासी एक युवक की कनाडा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय सुखप्रीत सिंह मुहार उर्फ निक्का पुत्र सिकंदर सिंह रोजगार की तलाश में 18 जून 2024 को कनाडा गया था। वह वहां एडमिंटन में रह रहा था। सुखप्रीत सिंह ने दो साल पहले कनाडा की स्थायी निवासी पवनप्रीत कौर से शादी की थी। सुखप्रीत सिंह के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक बड़े भाई हरप्रीत सिंह भी हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मार्केट कमेटी जैतो के पूर्व चेयरमैन सिकंदर सिंह मड़ाक सहित सुखप्रीत सिंह के परिवार ने भारत सरकार से उनके बेटे का शव भारत लाने में मदद की अपील की है।

मृतक सुखप्रीत सिंह की पत्नी पवनप्रीत कौर पी.आर. कनाडा में थे। गांववासियों ने बताया कि मृतक सुखप्रीत सिंह के घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और वे भारत सरकार से मांग करते हैं कि मृतक सुखप्रीत सिंह के शव को भारत लाने में मदद की जाए ताकि परिवार अपने जवान बेटे को अंतिम बार देख सकें।


