Himachal: परीक्षा में फेल करने पर छात्र ने दी धमकी! “एचपी बॉस तुम तो गए…बम से उड़ा दूंगा”

0
63

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला को एक ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक ऐसे छात्र द्वारा दी गई बताई जा रही है, जिसने खुद को वर्ष 2024 की परीक्षा में फेल होने वाला छात्र बताया है।

शिक्षा बोर्ड को यह धमकी शुक्रवार शाम को एक ई-मेल के माध्यम से मिली। यह ई-मेल “शिवांक” नाम के अकाऊंट से भेजी गई थी। ई-मेल के सब्जैक्ट में लिखा था – “बच के रहना, गोली से टपका दूंगा”। वहीं, ई-मेल के अंदर लिखे टैक्स्ट में छात्र ने गुस्से और बदले की भावना जाहिर की। उसने लिखा – “एचपी बॉस, तुम तो गए। मुझे रिजल्ट में फेल किया था न। अब गए तुम, ठीक है न। गुड बाय एंड सी यू अगेन। बम से उड़ा दूंगा। समझ आया-2024 में फेल किया है मेरे को.. गुड बाय एचपी बॉस।”

क्या कहते हैं शिक्षा बोर्ड के सचिव 
इस धमकी के बाद शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि वे दिल्ली में हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें इस ई-मेल की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत बोर्ड अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई जाए। विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड को इस तरह की धमकियां मिलती रहती हैं।

क्या कहती हैं एसपी कांगड़ा
जब एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस को ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। धर्मशाला थाने के एसएचओ ने भी इस बात की पुष्टि की कि अभी तक शिक्षा बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत उनके पास नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here