Himachal Weather: इस दिन तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ, अटल टनल रोहतांग भी बहाल

0
69

हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई बर्फबारी और मौसम में आए बदलाव के कारण कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ था। अटल टनल रोहतांग, जो भारी हिमपात के कारण तीन दिनों तक बंद रही, अब पर्यटकों के लिए फिर से खोल दी गई है। इसके साथ ही मनाली-केलंग और केलंग-उदयपुर मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है। इससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है। इस बीच, मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आठ से 12 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हिमपात व वर्षा की संभावना है।

हालांकि, बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी से प्रदेश की कृषि और बागवानी को कुछ हद तक राहत मिली है, लेकिन अब भी पर्याप्त वर्षा नहीं हुई है। किसानों को उम्मीद थी कि इस मौसम में अधिक मात्रा में बर्फबारी और बारिश होगी, जिससे जल स्रोत भरेंगे और गर्मी के मौसम में पानी की कमी नहीं होगी। हालांकि, अब तक की स्थिति में यह लाभ सीमित ही रहा है। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर मौसम साफ रहने का अनुमान है।

ऊना, बिलासपुर और मंडी जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिला, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। वहीं, शिमला में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन अधिकांश हिस्सों में दिनभर धूप खिली रही।

मौसम में आए इस बदलाव का असर हिमाचल प्रदेश के पर्यटन और खेल गतिविधियों पर भी पड़ा है। खासतौर पर शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक में इस बार स्केटिंग का सीजन अपेक्षाकृत कम चला। हर साल फरवरी के अंत तक स्केटिंग के सत्र आयोजित किए जाते थे, लेकिन इस बार स्केटिंग फरवरी के पहले सप्ताह में ही समाप्त हो गए है। इस साल स्केटिंग के पूरे 34 सेशन ही हो पाए हैं।

इसका मुख्य कारण दिन के समय अधिक तापमान रहना रहा, जिससे रिंक में जमी हुई बर्फ जल्दी पिघलने लगी। रिंक में दिन व शाम के समय स्केटिंग होती है, लेकिन इस बार शाम के समय स्केटिंग के ज्यादा सेशन नहीं हो पाए हैं। दिन में तापमान अधिक होने के कारण रिंक में जमी हुई बर्फ भी पिघलना शुरू हो गई है।

रिंक के 30 प्रतिशत भाग में ही बर्फ रह गई है। इसके अलावा रिंक की सारी बर्फ पिघल गई है। हर साल रिंक में 20 फरवरी तक स्केटिंग के सेशन होते थे, लेकिन इस बार फरवरी के पहले सप्ताह में ही स्केटिंग के सेशन बंद हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here