हिमाचल पुलिस की अलग-अलग टीम ने 10 जिलों में दबिश दी है। मादक द्रव्यों की तस्करी के मामले में यह करवाई की गई। देर रात तक जिला लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़ यह करवाई चलती रही। पुलिस की विशेष टास्क फोर्स द्वारा की गई इस करवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। सूचना के अनुसार पुलिस से जुड़े कुछ अधिकारी और कर्मचारियों के घरों पर भी छापामारी की गई है।

इसके तहत ऊना और बिलासपुर जिले से चिट्टा और शराब के साथ 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी से विभाग को यह भी शिकायत मिली है कि विभाग के कुछ मुलाजिम भी मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त हैं, ऐसे में दबिश देकर तथ्य खंगाले जा रहे हैं। हालांकि पुलिस मुख्यालय की तरफ से कोई जानकारी सांझा नहीं की गई।


