हरियाणा में अब मुफ्त मिलेगी ये मेडिकल सुविधा, सरकार का बड़ा फैसला..

0
52

हरियाणा में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। अब जिन लोगों के पास भी आयुष्मान कार्ड होगा वह फ्री में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवा सकेंगे।

दरअसल कुत्ते द्वारा काटे जाने पर आमतौर पर एक व्यक्ति को चार एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने होते हैं।  एक इंजेक्शन की कीमत लगभग 100 रुपये तक होती है। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इन इंजेक्शनों की कीमत बहुत अधिक होती है। जहां एक डोज करीब 700 रुपये का होता है और चार इंजेक्शनों की कीमत करीब 2800 रुपये तक होती है। लेकिन अब आयुष्मान कार्ड धारकों को हरियाणा में ये सुविधा फ्री मिलेगी। अगर किसी को कुत्ते द्वारा काटा जाता है, और उसके पास आयुष्मान कार्ड है तो उसे अस्पताल में एंटी रैबिज के इंजेक्शन फ्री में लगेंगे।

बीके अस्पताल में इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कई जगहों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं, जिससे लोग इस मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का फायदा ले सकें। बता दें कि ये सुविधा सिर्फ आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए ही नहीं, बल्कि बीपीएल कार्ड धारकों और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध है, जिनका भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। इससे न सिर्फ इलाज सस्ता हुआ है, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here