ब्लश से लेकर आईशैडो तक, लिपस्टिक से करें अपने मेकअप को कम्प्लीट

0
102

लिपस्टिक केवल होंठों को रंगने के लिए नहीं, बल्कि इसके और भी कई उपयोग हैं जो आपके मेकअप को पूरी तरह से बदल सकते हैं। अगर आप मेकअप में कुछ नया करना चाहती हैं और कम समय में शानदार लुक पाना चाहती हैं, तो लिपस्टिक से आप ब्लश, आईशैडो, कंटूरिंग और हाइलाइटिंग जैसी चीजें भी कर सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ लिपस्टिक मेकअप हैक्स जो आपके मेकअप रूटीन को और भी आसान बना देंगे।

PunjabKesari

Hack 1- लिपस्टिक से ब्लश लुक

अगर आप एक नेचुरल और फ्रेश ब्लश लुक चाहती हैं, तो लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। डार्क पिंक या न्यूड शेड की लिपस्टिक को गालों पर लगाएं और उंगलियों या मेकअप स्पॉन्ज से अच्छी तरह ब्लेंड करें। यह लुक आपको एक ग्लोइंग और यंग लुक देगा।

Hack 2- लिपस्टिक से आईशैडो

लिपस्टिक को आईशैडो के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अपनी पसंदीदा लिपस्टिक का रंग लें और इसे आंखों के ऊपरी हिस्से पर लगाएं। फिर उंगलियों से हल्का सा फैला लें। इससे आपकी आंखों को नया और ग्लैमरस लुक मिलेगा।

PunjabKesari

Hack 3- लिपस्टिक से हाइलाइटिंग

अगर आप हल्की और नेचुरल हाइलाइटिंग चाहती हैं, तो न्यूड शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। इसे गालों की हड्डियों और नाक के ऊपर हल्का सा लगाएं, जिससे आपके चेहरे पर शानदार ग्लो आ जाएगा।

Hack 4- लिपस्टिक से कंटूरिंग

डार्क ब्राउन या न्यूड शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को एक शेप दे सकती हैं। इसे गालों के नीचे, नाक के किनारों और जॉ-लाइन पर लगाकर अच्छे से ब्लेंड करें। इससे आपका चेहरा और ज्यादा डिफाइंड और कंटूर्ड दिखेगा।

PunjabKesari

Hack 5- लिपस्टिक से लिप लाइनिंग

लिपस्टिक को लिप लाइनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अपने होठों के किनारों पर लिपस्टिक लगाएं और फिर उंगलियों से उसे फैलाकर ब्लेंड करें। इससे आपके होठों की शेप परफेक्ट दिखेगी और लुक और भी परफेक्ट होगा।

इन लिपस्टिक हैक्स से आप बिना ज्यादा प्रोडक्ट्स खरीदे भी अपनी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकती हैं। तो अगली बार जब आप मेकअप करें, तो लिपस्टिक का सही तरीके से इस्तेमाल करके देखिए, और देखिए कैसे आपका लुक निखरकर सामने आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here