यूपी के कुशीनगर में ध्वस्त किए गए मदनी मस्जिद का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ रहा है। दरअसल, रविवार को इस मस्जिद पर बुलडोजर चला दिया गया था। जिसके बाद अब सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को यहां पहुंचेगा।

गोरखपुर सपा कार्यालय से जानकारी मिली कि कुशीनगर के हाटा कस्बे में बनी मदनी मस्जिद को बिना किसी कारण के बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया तथा हाजी हामिद सहित सात युवाओं पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसकी जानकारी तथा पीड़ित परिवार से मिलने हेतु प्रतिनिधि मण्डल हाटा जनपद कुशीनगर पहुंचेगा। रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।


