Canada से आई दुखद खबर, रिटायर्ड ASI के बेटे की दर्दनाक मौ/त

0
71

 31 दिसम्बर की रात को कनाडा के मैरिटोबा राज्य के विन्नीपैग शहर में सड़क दुर्घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए बटाला के गांव मूलियांवाल निवासी 32 वर्षीय युवक की मौत होने का बेहद दुखदायक समचार प्राप्त हुआ है। मृतक युवक का शव मंगलवार दोपहर करीब दो बजे गांव पहुंचा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक युवक सुखप्रीत सिंह पड्डा (32 वर्ष) के पिता सेवानिवृत्त ए.एस.आई मंजीत सिंह पड्डा निवासी गांव मूलियांवाल ने बताया कि उनका बेटा सुखप्रीत पड्डा 2017 में कनाडा के विन्नीपैग शहर में गया था एवं वहां पर मैडिकल की पढ़ाई करने के बाद वहीं मैडीकल के क्षेत्र में काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर 2024 की रात वह काम से घर लौट रहा था, तभी एक गोरी ने गलत साइड से आकर कार को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे उसका बेटा सुखप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज विन्नीपैग शहर के एक अस्पताल में चल रहा था, जहां उपचार दौरान कुछ दिन पहले उसके बेटे सुखप्रीत की मौत हो गई।

मृतक के पिता ने आगे कहा कि जवान बेटे की मौत से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे की शादी हो चुकी है, जिसकी एक बेटी भी है और बीती 5 जनवरी को उसने पंजाब अपने घर आना था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। वहीं ये भी बता दें कि मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल था और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। अन्य जानकारी के मुताबिक परिवार की ओर से अपने बेटे मृतक सुखप्रीत सिंह पड्डा का गांव के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here