काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का भारी हुजूम, 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

0
354

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हमेशा भक्तों की भीड़ रहती है। लेकिन इस बार पौष पूर्णिमा से लेकर माघ पूर्णिमा तक श्रद्धालुओं की संख्या ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इस दौरान डेढ़ करोड़ से अधिक भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए। यह मंदिर के इतिहास में एक महीने में सबसे अधिक दर्शन करने का नया रिकॉर्ड है। साथ ही, मंदिर की हुंडी में चढ़ावे के रूप में सात करोड़ रुपए से अधिक की राशि आई।

PunjabKesariइस अवधि में मंदिर में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, यह संख्या पिछले रिकॉर्ड से कहीं अधिक है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ, विश्वभूषण मिश्रा के मुताबिक, महाकुंभ क्षेत्र से पलट प्रवाह और पांच स्नानों के कारण श्रद्धालुओं का पहुंचना बढ़ा। खासकर माघ पूर्णिमा के दिन करीब सात लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए।

PunjabKesari

लगभग 1.25 करोड़ भक्तों ने दर्शन किए
किसी भी एक महीने में यह सबसे अधिक दर्शन का महीना साबित हुआ। एक महीने के अंदर, करीब 1.60 करोड़ श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, जबकि इससे पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर बनने के बाद एक महीने में लगभग 1.25 करोड़ भक्तों ने दर्शन किए थे।

चढ़ावे की राशि भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची
इसके अलावा, चढ़ावे की राशि भी इस बार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची। हुंडी में सात करोड़ रुपए से अधिक का चढ़ावा आया। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, इसमें सोना, चांदी और ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से भेजे गए पैसे का हिसाब नहीं किया गया है। यह राशि केवल नकद दान के तौर पर है, जो श्रद्धालुओं ने मंदिर की हुंडी में डाली। मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि महाशिवरात्रि तक यह आंकड़ा दो करोड़ श्रद्धालुओं का पार कर जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here