नगर परिषद बैजनाथ पपरोला के दोनों मुख्य शहरों के हजारों बाशिंदों को अब साफ पानी की सुविधा मिलेगी। वीरवार को बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने लगभग 44.42 करोड़ की लागत वाली अम्रुत पेयजल योजना की नींव रखी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ बैजनाथ व पपरोला को मिलेगा। इस योजना का बकायदा काम भी शुरू हो चुका है। विधायक ने कहा कि इस योजना के तहत लगभग 58 किलोमीटर क्षेत्र तक नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिसमें लगभग 17975 लोग लाभान्वित होंगे।

जल शक्ति विभाग के अधिकारियाें ने वीरवार को विधायक किशोरी लाल से इस योजना को लेकर भूमि पूजन करवाया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। उधर, नगर परिषद की अध्यक्ष आशा भाटिया ने बताया कि यह योजना दोनों मुख्य शहरों के हजारों बाशिंदों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि पपरोला में लोगों की एक ही मांग थी कि उन्हें स्वच्छ पेयजल योजना मुहैया हो व इस योजना से वर्षों पुरानी मांग पूरी हाेगी।


