ग्वालियर : 6 साल के मासूम के अपहरण से मचा हड़कंप, किडनैपर्स पर 30 हजार का इनाम

0
52

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मुरार सीपी कॉलोनी से बच्चे शिवाय गुप्ता के किडनैपिंग मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी अरविंद सक्सेना अपहरणकर्ताओं की जानकारी देने वाले को 30,000 का इनाम देने की घोषणा की है। इधर व्यापारियों ने मुरार बंद का ऐलान किया है। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री सिलावट ने परिजनों से बात कर वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

बता दें कि गुरुवार की सुबह मुरार थाना इलाके में 6 साल के बच्चे शिवाय गुप्ता को उसकी मां स्कूल लेकर जा रही थी, तभी बाइक पर दो बदमाश आए और महिला की आंख में मिर्ची झोंक दी। इसके बाद बच्चे को उठाकर ले गए, घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

सूचना मिलने पर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने तत्काल बच्चे के परिजनों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि किसी भी के प्रकार की कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी तथा बच्चे को शीघ्र ही सकुशल वापस लाया जाएगा। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री सिलावट ने जिले के आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से भी दूरभाष पर चर्चा की तथा तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here