हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस को दी चुनौती, व्यापारी के दुकान में घुसकर की मारपीट, वीडियो वायरल

0
61

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में हिस्ट्रीशीटर बदमाश की व्यापारी के साथ दबंगई  करने का मामला सामने आया है। जहां पर रंगदारी नहीं देने पर गुर्गों के साथ दुकान में घुस कर व्यापारी को पीटा। घटना दुकान में लगी CCTV में हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक घटना जिले में  विंध्याचल थाना क्षेत्र के अमरावती चौराहे के पास की है जहां पर सुनील कुमार जयसवाल की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। जहां पर रंगदारी न देने पर  हिस्ट्रीशीटर बदमाश अपने गुर्गों के साथ व्यापारी की दुकान पर पहुंचकर उसके साथ मारपीट करता है, जहां पर लगी सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो जाती है। जिसका वीडियो अब सामने आया है।

पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि सुनील कुमार जायसवाल की हार्डवेयर और बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है।सुनील कुमार जयसवाल अपनी दुकान में बैठे थे।तभी  बदमाश लाठी,तमंचा,लोहे की रॉड और तमंचा लेकर दुकान में घुस और हमला कर दिया। वहां पर मौजूद लोगों ने पकड़ की कोशिश की,  मगर तमंचा लहराते हुए भाग निकले। मारपीट की पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस का कहना है कि एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here