हिसार के उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ जाने वाली कुछ नियमित ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। ऐसे में जींद-हिसार-जींद और नई दिल्ली-हिसार-नई दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की आरामदायक यात्रा को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण का कहना है कि इस फैसले के पीछे का उद्देश्य महाकुंभ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करना है। इन ट्रेनों के रेक का इस्तेमाल महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए किया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को यात्रा करने की सुविधा मिल सके।


