उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के फुटहा गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां तालाब से निकलकर एक मगरमच्छ अचानक घर के पास पहुंच गया। इस मगरमच्छ ने घर के बाहर बैठी बकरी पर हमला कर दिया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस विशाल मगरमच्छ को देखकर लोग दहशत में आ गए। इस दौरान किसी ग्रामीण ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए पकड़ लिया गया मगरमच्छ
मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को मामले की जानकारी दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए मगरमच्छ को पकड़ लिया। बाद में उसे सुरक्षित रूप से शारदा नदी में छोड़ दिया गया।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
लखीमपुर खीरी जिले के तराई क्षेत्र में हाल ही में शारदा नदी में बाढ़ आई थी, जिसके बाद मगरमच्छ नदियों से निकलकर गांव के आसपास के तालाबों में आ गए थे। अब तालाबों में पानी घटने के कारण ये मगरमच्छ तालाबों से बाहर निकलकर गांव के पास आने लगे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
मगरमच्छ ने घर के पास आकर बकरी पर किया हमला
फुटहा गांव के निवासी रंजीत ने बताया कि यह मगरमच्छ पिछले 6 महीने से उनके घर के पास बने तालाब में रह रहा था। रात के समय यह मगरमच्छ बाहर निकलकर जानवरों पर हमला कर देता था और फिर वापस तालाब में चला जाता था। जब तालाब में पानी कम होने लगा, तो मगरमच्छ ने घर के पास आकर बकरी पर हमला किया। हालांकि, वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और शारदा नदी में छोड़ दिया।


