ट्रक के कैबिन के ऊपर बने बॉक्स में मिला नशे का सामान, चालक गिरफ्तार

0
77

 बरमाणा पुलिस थाना की टीम ने गश्त के दौरान एक ट्रक चालक को चूरा-पोस्त के साथ गिरफ्तार है। जानकारी के अनुसार थाना बरमाणा पुलिस गत दिवस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जब पुलिस टीम बरोटा जट्टां के पास पहुंची तथा वहां पर नाका लगाकर आवागमन करने वाले वाहनाें का निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान घाघस की तरफ से एक ट्रक (एचपी24ई-1695) आया। ट्रक में चालक के अतिरिक्त कोई भी सवार नहीं था। पुलिस को सामने देखकर ट्रक चालक घबरा गया, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ।

पुलिस ने शक के आधार पर जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के कैबिन के ऊपर बने बॉक्स से चूरा-पोस्त बरामद हुअ। जब इसका वजन किया तो यह 308 ग्राम निकला। आरोपी ट्रक चालक की पहचान निशांत ठाकुर (26) निवासी डोभा तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना बरमाणा पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here