एक्स.ई.एन. बिजली विभाग आफताब अहमद के दिशा-निर्देश पर पुंछ में बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी एवं अवैध कनैक्शन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई रविवार को भी जारी रही।

विभागीय दस्ते ने नगर स्थित मोहल्ला शंकर नगर सहित डुन्गस तथा मोहल्ला पुलिस लाईन क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान भारी संख्या में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। दस्ते ने लोगों के घरों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जाकर बिजली के कनेक्शन की जांच की और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की। दस्ते ने लोगों के बिजली के मीटर की जांच कर त्रुटियां पाए जाने पर उन्हें सुधारने के निर्देश दिए।
वहीं दस्ते में शामिल अधिकारियों ने लोगों को अपने बिजली के कनैक्शन को आवश्यकता अनुसार रिवाइज करने तथा बिजली के बकाया बिलों का फौरन भुगतान करने के लिए कहा। गौरतलब है कि बिजली विभाग द्वारा बीते कई दिनों से लगातार अभियान चलाकर बिजली चोरी एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं ए.ई.ई. बिजली विभाग मोहम्मद फजल ने कहा कि विभाग द्वारा अब तक 60 के करीब अवैध कनैक्शन काटे गए, कई कनैक्शन रिवाइज किए गए। ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।


