हरियाणा में इस दिन से बदलेगा मौसम, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

0
63

हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है कभी हल्की बादलवाही देखने को मिल रही। 24 घंटे में हरियाणा में दोपहर के तापमान में 3.4 डिग्री सैल्सियस की गिरावट आ गई। आने वाले दिनों में भी हरियाणा में लगातार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।

19 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 19 से 21 फरवरी के दौरान इस मौसम प्रणाली से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी साथ ही साथ हरियाणा में भी पंजाब से सटे जिलों और मध्य वर्ती जिलों में दाबबंदी और तेज गति से हवाएं चलने और गरज चमक के साथ उत्की बारिश बूंदाबांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है।यह मौसम प्रणाली 22 फरवरी को संपूर्ण इलाके से जैसे आगे निकल जाएगी। वैसे ही उत्तरी हवाओं से सम्पूर्ण इलाके में दिन और रात के भारी गिरावट देखने को मिलेगी और आमजन को एक बार फिर ठंड से रूबरू होना पड़ेगा। इसके बाद भी 24 और 28 फरवरी को भी दो और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से स पूर्ण इलाके में फिर से मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here