दिल्ली में भगदड़ के बाद हरियाणा में भी पुलिस Alert, रेवाड़ी स्टेशन पर मुस्तैद हुई Police

0
69

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। राजकीय रेलवे पुलिस की टीम द्वारा आने-जाने वाले यात्रियों की चेकिंग की जा रही है। जिसमें एएसआई उर्मिला देवी, पूनम देवी, धर्मेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार सहित अन्य स्टाफ द्वारा रेवाड़ी स्टेशन पर यात्रियों व उनके सामान की बारिकी से जांच कर रहे हैं।

राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रबंधक श्याम सिंह ने बताया कि दिल्ली में अप्रिय घटना होने के बाद रेवाड़ी में पुलिस अलर्ट मोड पर है। कोई भी अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख़्ता बंदोबस्त किए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा और उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचना रेलवे पुलिस का दायित्व बनता है। उन्होंने रेल यात्रियों से निवेदन करते हुए कहा कि यात्री ट्रेन से उतरते या चढ़ते समय जल्दबाजी न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here