बिहार में समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर जाले थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर समपार फाटक संख्या 29 सी के समीप रेलवे ट्रैक से दो युवकों का शव बरामद (Bodies recovered two youths) किया गया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मृतक युवकों की पहचान सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगटी पंचायत के वार्ड संख्या चार के निवासी आलीम नद्दाफ के पुत्र मोहम्मद चांद (26) एवं मोहम्मद अमजद नद्दाफ के पुत्र मोहम्मद इबरान नद्दाफ (18) के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं।
सूत्रों ने बताया कि जाले के थाना प्रभारी संदीप पाल, कमतौल के सकिर्ल इंस्पेक्टर, जाले थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रियंका कुमारी और प्रदीप कुमार सिंह घटनास्थल पर मौजूद हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक जग्गुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक सदर दो घटनास्थल के लिए प्रस्थान कर गए हैं। फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि दोनों युवकों की अन्यत्र हत्या करने के बाद शव यहां लाकर फेंका गया है।


