Tragic Accident In Faridkot: ट्रक से टकराई बस, 5 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

0
143

फरीदकोट में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में न्यू दीप कंपनी की एक बस का ट्रक के साथ टक्कर हो गई जिसके बाद बस रेलिंग तोड़ते हुए सेमिनाले में गिर गई। इस दुर्घटना में एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

PunjabKesari

इस हादसे में 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें तुरंत इलाज के लिए फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

वहीं यह हादसा काफी जबरदस्त था और इसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here