आज फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है। आज के दिन कुछ राशि वालों को बहुत ही अच्छा लाभ मिलने के योग है। दिन का ज्यादातर समय आपको लाभ मिलने के योग है। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको अपने रुके हुए धन की प्राप्ति होने से आपका मन खुश रहेगा।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने कामों को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं और यदि आपके मन में किसी काम को लेकर कोई संशय हो, तो उसे करने से पहले सोच विचार अवश्य करें। आपके पिताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकते हैं। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मान मिलने से खुशी होगी। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको किसी पुरानी गलती को लेकर निराशा रहेगी। आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आप अनावश्यक खर्चो को करने से बचे। वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहना होगा। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। आपका कोई मित्र आपसे मिलने आ सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी काम को लेकर निराशा रहने से आज आपका मन परेशान रहेगा। संतान मनमर्जी का काम करेगी, जिससे आपका टेंशन रहेगी। आपको अपने कामों को लेकर पूरी मेहनत व ईमानदारी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। विद्यार्थियों ने यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है।
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर संयम रखने के लिए रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। माताजी आपके घर परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर कोई सलाह दे सकती हैं। आपको अपने रुके हुए धन की प्राप्ति होने से आपका मन खुश रहेगा। आपको वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करना होगा, क्योंकि कोई दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा।
आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है। आपको कोई नुकसान होते-होते बच सकता है। आप अपनी इनकम को बढ़ाने का कोई भी मौका हाथ से जाने ना दें। यदि आपने शौक और मौज की चीजों पर खर्च करने के लिए कुछ कर्ज लिया था, तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। आप अपने घर के रंगाई पुताई आदि की भी योजना बनाएंगे। ऑनलाइन व्यवसाय कर रहे लोगों की कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहे लोगों को कोई अच्छी खुशखबरी सुनने को मिलेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। आप अपनी संतान को किसी ने कोर्स में दाखिला दिलवाएंगे। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। राजनीति में कार्यरत लोगों की साख चारों ओर फैलेगी और आपको किसी नए पद के मिलने की भी संभावना है।
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। भाइयों से आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे। अत्यधिक लाभ के चक्कर में अपना कोई नुकसान करा सकते हैं। आप संतान की मन की इच्छा को पूरी करने के कोशिश में अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आप अपने घर किसी इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आ सकते हैं। यदि परिवार में बंटवारे को लेकर कोई वाद-विवाद हो, तो उसमें आप चुप रहें। कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या बनेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कारोबार के मामले में अच्छा रहने वाला है। आपकी तरक्की के नए-नए मार्ग खुलेंगे। नौकरी पैसाजातकों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। पारिवारिक समस्याएं यदि आपको लंबे समय से घेरे हुए थी, तो उससे भी आपको काफी हद तक छुटकारा मिलेगा। आपको किसी छोटी बात पर बेवजह क्रोध करने से बचना होगा। आपको यदि अपने कामों में कुछ उलझनें चल रही थी,तो वह भी दूर होंगी। नौकरी के कामों को लेकर आपको कहीं बाहर जाना पड़ सकता है।
आज का दिन आपके लिए अपने कामों में सोच समझकर बदलाव करने के लिए रहेगा। आपकी इनकम बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। आपको कोई सरकारी काम मिले, तो आप उसमें ढील बिलकुल न दें। आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे। संतान परीक्षा की तैयारी में जमकर मेहनत करेगी। आपको किसी काम को पूरा करने में समस्या आएगी। आप दोस्तों के साथ किसी पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। परिवार का कोई सदस्य यदि किसी शारीरिक समस्या से परेशान था, तो आपकी वह टेंशन भी थोड़ा कम होगी, जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने पार्टनर से मुलाकात हो सकती है। आपको अपने बिजनेस में किसी डील को फाइनल करने के लिए थोड़ा सोच विचार करने की आवश्यकता है। आप संतान के करियर को लेकर कोई डिसीजन ले सकते हैं। आपको सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जरूरी कामों को समय से पूरा करने के लिए रहेगा। आपकी इनकम से ज्यादा खर्च रहेंगे। अपने बढ़ते खर्चों पर यदि आपने समय रहते लगाम नहीं लगायी, तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से चल रही अनबन भी बातचीत के जरिए दूर होगी। आप किसी योजना में धन सोच समझ कर लगाएं। आपको जल्दबाजी मे लिए गए निर्णय को लेकर बाद में पछतावा होगा। आपका कोई काम बनते बनते रुक सकता है।


