MP के छात्रों को कब मिलेगा लैपटॉप? CM मोहन यादव ने दिया बड़ा अपडेट

0
154

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मंगलवार 18 फरवरी को होनहार छात्रों को खुशखबरी देते हुए बड़ी घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 21 फरवरी को प्रदेश सरकार की ओर से उन सभी छात्रों को लगभग 25 हजार रुपये लैपटॉप के लिए दिए जाएंगे, जिन्होंने 12वीं पास कर अपने-अपने सरकारी स्कूलों की मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार काम कर रही है। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप लोग खूब पढ़ें और लिखें. रोजकार और स्वरोजगार सहित जीवन के हर क्षेत्र में मिसाल कायम करें।

आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित होगा कार्यक्रम

भोपाल स्थित आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वयं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर छात्रों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here